साहिबगंज, सितम्बर 2 -- 70 शिक्षकों के बीच टैब का वितरण बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को 70 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधान शिक्षकों के बीच शिक्षा विभाग की ओर से किया गया। टैब का वितरण बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने किया। बीपीओ ने कहा कि आज कुल 70 विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराया गया। पहले 124 विद्यालयों के शिक्षक को टैब उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि टैब वितरण का उद्देश्य छात्र उपस्थिति के फर्जीवाड़े को रोकना, शिक्षकों की उपस्थिति बनाना, समय पर कक्षा का संचालन करना, मध्यान भोजन का बच्चों का आंकड़ा का एसएमएस करना, विभागीय सूचना, पत्र निर्देश एवं डिजिटल शैक्षणिक सामग्रियां प्राप्त करना हैक मौक पर एमआईएस ऑपरेटर चंदन कुमार, कृष्णा कुमार, जेठा टुडू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...