नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने झांसी में जीएसटी विभाग के एक उपायुक्त समेत कुल पांच लोगों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने आरोप है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झांसी के सीजीएसटी उपायुक्त प्रभा भंडारी के अलावा विभाग के दो अधीक्षक अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा शामिल हैं। इसके साथ ही दो व्यापारियों में राजू मंगतानी और दुर्गा हार्डवेयर के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि इस पूरे कथित रिश्वत प्रकरण में अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता की भी अहम भूमिका रही, जिन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि अधिवक्ता ने विभागीय अधिकारियों और व्यापारियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जीएसटी से जुड़े...