नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश में सीबीआइ ने झांसी में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) में घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी(आईआरएस अधिकारी) के इशारे पर 70 लाख रुपये घूस ले रहे दो अधीक्षकों अनिल तिवारी व अजय कुमार शर्मा को रंगे हाथ दबोचा गया। सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने घूसखोरी के इस मामले में प्रभा भंडारी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक राजू मंगतानी व वकील नरेश कुमार गुप्ता भी शामिल हैं। सीबीआइ आरोपियों के झांसी, ग्वालियर व दिल्ली स्थित ठिकानों पर छोपमारी कर रही है। जिसमें अब तक 90 लाख रुपये नकद, संपत्तियों के कई दस्तावेज, जेवर व चांदी की ईटें बरामद की गई हैं। चांदी की ईटों का वजन 21 किलो से अधिक है। सूत्रों का कहना है कि...