मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- बंदरा, एक संवाददाता। सखौरा में शनिवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के तत्वाधान व कृषि विज्ञान केंद्र, तुर्की की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें तुर्की कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोतीलाल मीणा ने किसानों को सरसों फसल का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान क्षेत्र के 70 किसानों के बीच सरकारी सरसों का बीज, सल्फर और खरपतवार नाशक दवा का वितरण किया गया। वैज्ञानिक मोतीलाल मीणा ने उन्नत बीज राजेंद्र सुफलाम 01 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छी फसल के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती, उन्नत बीज, खाद और खरपतवार नाशक की अहम भूमिका होती है। उर्वरक प्रबंधन, रोग और किट प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से बताया। इस मौके पर अमृतेश कुमार, संजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, ललित द्विवेदी, श्री...