नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों की तरफ से हो रही शेयरों की बिक्री के पीछे की वजह सीईओ से जुड़ी खबर है। बीएसई में आज सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर 31.99 रुपये के लेवल पर खुले थे। 7.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 31.38 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में रिकवरी देखने को जरूर मिली। लेकिन स्टॉक में गिरावट जारी रही।रिमांड पर भेजे गए सीईओ कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमित राज सिंहा को 30 जून 2025 को आग दुर्घटना के मामले में रिमांड पर भेजा गया है। यह दुर्घटना कंपनी के हैदराबाद यूनिट में हुआ था। कंपनी ने कहा कि इस जांच से काम प्रभावित ना हो इसके लिए जरूरी कद...