आदित्यपुर, जनवरी 15 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जयप्रकाश उद्यान के पास से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 26 छोटे पैकेट एवं एक प्लास्टिक पाउच में कुल 7.58 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राममड़ैया बस्ती निवासी विपुल कर्मकार उर्फ विपुल लोहार के रूप में हुई। वह कुख्यात रतन लोहार उर्फ रतन कर्मकार (दिवंगत) का पुत्र है। हाल में छिनतई के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसके खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को सूचना थी कि जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर के पास एक युवक ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया एसपी मुकेश लुणायत को सूचना मिली थी कि आरोपी ब्राउन शुगर की तस्कर...