लखीसराय, जून 8 -- बड़हिया। पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र स्थित डुमरी पंचायत अंतर्गत धीराडांर ज्वास निवासी चिंटू सिंह के पुत्र निक्की कुमार के रूप में हुई। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर किए गए कार्रवाई के बीच गढ़टोला जाने वाले रास्ते में स्थित रेलवे पुल के नीचे से एक युवक को शक के आधार पर कब्जे में लिया गया। जिसके पास रहे थैले की जांच किए जाने पर उसके अंदर 750 एमएल की 10 बोतल शराब बरामद की गई। आवश्यक पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में उपस्थित कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...