नई दिल्ली, जनवरी 26 -- सोने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। बीते एक साल में गोल्ड की कीमतों में धुंआधार तेजी देखने को मिली है। ऐसे में निवेशक फैसला नहीं कर पा रहे हैं इस स्थिति में क्या फ्रेश इंवेस्टमेंट किया जाए या नहीं। इस बीच Rich Dad Poor Dad किताब के लेखक Robert Kiyosaki ने कहा कि आने वाले समय में गोल्ड का भाव 5 गुना बढ़कर 27000 डॉलर को पार कर जाएगा। Ibjartes के डाटा के अनुसार शुक्रवार को इंडिया में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1.55 लाख रुपये था। Robert Kiyosaki का अनुमान अगर सही हुआ तो सोने का भाव भारत में 7.5 लाख रुपये के पार चला जाएगा।क्या कुछ कहा है Robert Kiyosaki ने? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Robert Kiyosaki लिखते हैं कि "वाह सोने का भाव 5000 डॉलर के पार पहुंचा गया!! भविष्य में यह 27000!! के पार चला जाएगा।" हालांकि, उन्होंने इ...