नई दिल्ली, जनवरी 11 -- मारुति सुजुकी इंडिया के कई मॉडल देश के अलग-अलग सेगमेंट में नंबर-1 बने हुए हैं। इसमें सेडान सेगमेंट में डिजायर, 7-सीटर MPV सेगमेंट में अर्टिगा और वैन सेगमेंट में ईको का एकतरफा दबदबा है। इस महीने इन तीनों कारों पर कंपनी ग्राहकों के लिए कई तरह के बेनिफिट लेकर आए हैं। इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, इंस्टीट्यूशनल ऑफर और रूरल ऑफर शामिल हैं। इन डिस्काउंट के चलते ईको पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपए, डिजायर पर उससे कम 40,000 रुपए और अर्टिगा पर सबसे कम 5,000 रुपए डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा।न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95...