जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में 11वीं स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष नंद जी प्रसाद ने बताया कि चैंपियनशिप करीब सात वर्ष के बाद जमशेदपुर में आयोजित हो रही है। इससे पूर्व यह प्रतियोगिता लगातार रांची, बोकारो एवं अन्य जिलों में आयोजित की जाती रही है। उन्होंने जानकारी दी कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के 11 जिलों से चयनित कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसके बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। नंद जी प्रसाद ने बताया कि चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ...