नई दिल्ली, जून 14 -- एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के लिए मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2025 शानदार रहा है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान स्पाइसजेट का नेट प्रॉफिट 324.87 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में एयरलाइन कंपनी का नेट प्रॉफिट 118.90 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर स्पाइसजेट का नेट प्रॉफिट 174 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.85 प्रतिशत की गिरावट के बाद 43.81 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान स्पाइसजेट का रेवन्यू 1446.37 करोड़ रुपये रहा था। एक वित्त वर्ष पहले इसी मार्च तिमाही में कंपनी रेवन्यू ऑपरेशन्स से 1719.37 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 16 प्रतिशत गिरा है। यह भी पढ़ें- Suzlon Energy के टारगेट प्राइस में हुई कटौती, ब्रोकरेज ने रेटिंग भी घटाया7 ...