जामताड़ा, जनवरी 22 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। 51 जोड़े कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी पर आज जामताड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल बर्मन जी के आवास में राजा निया गोपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम के बाद बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि सामूहिक विवाह के लिए वर पक्ष की ओर से लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, हम लोग सारे आवेदनों को मॉनिटरिंग करने के बाद प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई हेतु समर्पित कर दिया हूं। कार्यक्रम में कैसे भावता और पूरे जामताड़ा नगर के लोगों का समावेश हो सके उनके देख-देख में यह कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हो सके, इसके लिए लगातार बैठक के बाद लोगों से संपर्क निरंतर किया जा रहा है। 7 फरवरी को कन्याओं का सामूहिक मेहंदी रस्म के साथ-साथ गीत संगीत का कार्यक्रम भी संपन्न कराया जाएगा...