नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Gold Silver Price 17 October: धनतेरस-दिवाली से पहले सोने की उड़ान जारी है। 18 कैरेट सोना भी आज 1 लाख के पार चला गया है। MCX के बाद आज सर्राफा मार्केट में भी सोना नए ऑल टाइम हाई पर है। 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी समेत 134800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 176413 रुपये प्रति किलो पर है। अब अक्टूबर में सोना 15525 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 28841 रुपये का उछाल आया। आइबीजेए के मुताबिक गुरुवार 15 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 127471 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी 168083 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज सोना 3403 रुपये की छलांग लगाकर बिना जीएसटी 130874 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और चांदी 3192 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 171275 रुप...