नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। ताल टेक लिमिटेड (TAAL Tech Limited) ने फिर से डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दिया है। जिसमें अब 10 दिन से कम का समय बचा है।क्या कुछ बताया है कंपनी ताल टेक लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 6 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। कंपनी ने कहा कि 16 जनवरी को डिविडेंड की घोषणा की जाएगी। योग्य निवेशकों को 5 फरवरी या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- 9% तक चढ़ा स्टॉक, कीमत अब भी 110 रुपये से कम, कंपनी के 1000 MW का सोलर प्रोजेक्ट7वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी इस कंपन...