नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- SpiceJet Share Price: एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 40.59 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयर 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। तीन कारोबारी दिन में स्पाइस जेट के शेयरों की कीमतों में 22.50 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, स्पाइस जेट का शेयर आज सोमवार को 38.19 रुपये के लेवल पर खुला था।क्यों दिखी तेजी? स्पाइस जेट के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह एक खबर है। कंपनी ने कहा है कि वह इस ठण्डियों के सीजन में 250 फ्लाइट रोजाना ऑपरेट करेगी। बीते गर्मियों के सीजन में कंपनी रोजाना 125 फ्लाइट ऑपरेट करती थी। वहीं, बीते साल ठण्डियों के सीजन में कंपनी ने 150 फ्लाइट ऑपरेट किया था। यह भी पढ़ें- 7% चढ़ा...