दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। 69 वर्षीय वृद्ध महिला महामति हेम्ब्रम को जहरीला सांप ने काट लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना शनिवार को काठीकुंड थाना अन्तर्गत सालदाहा गांव में हुई। परिजनों ने बताया कि वह घर में जमीन पर सोयी हुई थी। इसी बीच जहरीला सांप ने उसे डंस लिया। परिजनों को जब तक पता चला तब तक उसकी हालत खराब हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में महिला को लेकर दुमका के पीजेएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसके परिजनों का फर्द बयान लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...