नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साउथ दिल्ली के आया नगर गांव में दो परिवारों के बीच रंजिश ने खूनी रंग ले लिया। कुछ महीनों के अंदर दो हत्याएं हुईं। दोनों वारदातें दिनदहाड़े हुईं और दोनों में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस झड़प में 72 गोलियां चलीं। पुलिस के मुताबिक, इसका कारण पैसों का पुराना विवाद है जो बदले की आग में बदल गया।दो घरों में छाया मातम इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रतन लोहिया का घर साधारण दोमंजिला मकान है। अंदर बड़ा हॉल और चारपाइयां हैं। दीवार पर लगा बड़ा टीवी बाहर का सीसीटीवी फुटेज दिखाता रहता है। घर में अब सिर्फ रतन की पत्नी कमलेश और बेटी दीपिका रहती हैं। ऊपर से बच्चों की खेलने की आवाजें आती हैं, जो छुट्टियों में नानी के पास आए हैं। एक किलोमीटर दूर अरुण लोहिया का घर है। यह आलीशान मकान है। ऊंची दीवारें, कांटेदार ता...