रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, संवाददाता। मध्य प्रदेश के गुना जिले में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 बालक वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीते। अंडर-36 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश रजक और अंडर-42 में राहुल कर्मकार ने कांस्य पदक अपने नाम किए। 26 से 31 दिसंबर तक चली प्रतियोगिता में देश के 34 राज्यों एवं इकाइयों के 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...