कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता हुई। कानपुर मंडल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कानपुर मंडल ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और दस कांस्य पदक जीते। कानपुर मंडल के टीम कोच अविचल पाठक ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता एसजीएफआई नेशनल के लिए सेलेक्ट हुए हैं जो पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उप्र कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह, कानपुर के मंडलीय सचिव अनुराग मिश्रा और जनपदीय सचिव एनपी सिंह ने कानपुर के कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों की प्रशंसा की। कानपुर कराटे एसोसिएशन के सचिव सुनील शुक्ला, अनुराग मिश्रा, सभाजीत, आशीष गौतम, सत्यप्रकाश तिवारी, दयाशंकर, वीरेंद्र सिंह यादव, श्याम किशोर, अगोचर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...