मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं प्रिलिमिनरी टेस्ट (पीटी) परीक्षा कड़ाई से व्यवस्था और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई। परीक्षा में कुल 9984 अभ्यर्थियों में 6857 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 3127 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जानकारी देते हुए डीईओ मुंगेर कुणाल गौरव ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जहां गहन तलाशी प्रक्रिया के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। सुबह 8.30 बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे केन्द्र पर: सुबह 8:30 बजे से ही अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा कर्मी एवं पर्यवेक्षक तैनात रहे, जिन्होंने प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की ...