मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। जनपद पुलिस स्थानीय व विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं के गुम हुए 685 मोबाइलों को सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस सैल की मदद से बरामद किये। इनमें सर्वाधिक मोबाइल वृंदावन पुलिस द्वारा बरामद किये। बरामद किये गये मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब दो करोड रुपये आंकी गयी है। इनमें से 224 मोबाइलों को पुलिस द्वारा सम्पर्क कर मोबाइल स्वामियों को बुलाकर सौंपे। जनपद में देश भर के विभिन्न प्रांतों से लोग ब्रज भ्रमण कर धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आते हैं। इस दौरान काफी श्रद्धालुओं के मोबाइल गुम हो गये। इसमें स्थानीय व आसपास के जनपद के लोगों के भी मोबाइल गुम हुए। इसकी शिकायत करने पर क्राइम ब्रांच की साइबर सैल व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा तलाश की गयी। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस सैल की मदद से तलाश की गयी। इनमें से कुछ...