गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम के लापता पुराने मीटरों की संख्या अब 18 हजार तक पहुंच गई है। ये मीटर बिजली निगम के परीक्षण खंड तक नहीं पहुंचे हैं, जिसकी वजह से हजारों उपभोक्ताओं की बिलिंग शुरु नहीं हो पा रही है। वहीं, बिजली निगम इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। बिजली निगम ने जिले में स्मार्ट मीटर लगाने और पुराने मीटर को परीक्षण खंड में जमा करने की जिम्मेदारी जीनस पावर इंफ्राटक्चर लि. को दे रखा है। जीनस ने जिले में करीब 2.12 लाख मीटर लगाए हैं जिसमें से करीब 18 हजार मीटर बिजली निगम तक नहीं पहुंचे है। इनमें तमाम ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके पुराने मीटरों की जांच अटकी पड़ी है जिसकी वजह से 6 महीने से उनकी बिलिंग नहीं शुरु हो पर रही है। वहीं उपभोक्ता बिल के लिए उपकेंद्र के चक्कर लगा रहे हैं जबकि उपकेंद्र से उन्ह...