नोएडा, अक्टूबर 5 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों का धरना रविवार को 68वें दिन जारी रहा । वहीं संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी जेवर से भी मुलाकात की। यमुना प्राधिकरण व जिला प्रशासन की बेरुखी से अवगत कराया गया। किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। एसीपी जेवर ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। किसान कई समस्याओं के निस्तारण के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। कई वार्ता होने के बावजूद निर्णय नहीं हो सका। आने वाले दिनों में भी धरना जारी रहने की संभावना है। धरने में जय शर्मा, उदयभान मलिक, प्रमोद सोनी सिब्बू मुखिया, धर्म सिंह, बबली टिंकू, जयचंद, धर्मवीर, मनवीर सिंह आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...