संभल, अक्टूबर 5 -- संघ स्थापना एवं शताब्दी वर्ष के अवसर पर नगर की दयानन्द बस्ती, हनुमान बस्ती, माधव बस्ती, सुभाष चंद्र बोस आदि बस्तियो में बौद्धिक सत्र के बाद पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने संघ की 100 वर्ष की संघर्ष पूर्ण गाथा के बारे में बताया। वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 1925 की विजयादशमी के दिन डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की जब भारत स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत था। डॉ. हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे। हनुमान बस्ती में विभाग कार्यवाह छत्रपाल ने अपने बौद्धिक में कहा कि संघ का विश्वास है कि इस देश की मूल चैतन्य एवं दर्शन समन्वय में है, संघर्ष में नहीं। कार्यक्रम में संजय, अजय, मनमोहन, देवेंद्र, हरिओम, अजय जैन, पवन, राजवीर, अनिल, विवेक, आशीष, हरज्ञान, सुखलेश, अभिनव, नंदकिशोर एवं छात्रपाल आदि मौजू...