मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य की बाल खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बच्चों का बैट्री टेस्ट शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए प्राधिकरण ने 67 कोच की सूची जारी की है। ये कोच अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाले शिविरों में खेल प्रतिभाओं का चुनाव कर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। यहां सूबे के सभी जिलों से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खेल प्रतिभाओं का प्रशिक्षण केंद्र के नजदीकी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा। पढ़ाई से लेकर खेल प्रशिक्षण तक का खर्च सरकार वहन करेगी। जिन खेलों के लिए जिलों में बैट्री टेस्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा, उनमें रेसलिंग, कबड...