कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के कई कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे। 66 कॉलेजों ने एक भी छात्र की छात्रवृत्ति फारवर्ड नहीं की। इससे 36,464 छात्रों की छात्रवृत्ति फंसने का खतरा मंडरा रहा है। सीडीओ के आदेश पर सभी को नोटिस जारी करके सवाल जवाब किया गया। सीडीओ दीक्षा जैन की अध्यक्षता में बुधवार को छात्रवृत्ति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। विमला आईटीआई, मां विद्यावती रामऔतार महाविद्यालय समेत कई कॉलेज के प्रतिनिधि नदारद रहे। नारायण सिंह महाविद्यालय बरीगवां, जवाहर लाल नेहरु होम्योपैथिक कॉलेज, आईटीआई बिल्हौर समेत कई ने अभी तक बायोमीट्रिक नहीं कराए। विजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डीएवी कॉलेज और गर्वनमेंट लेदर इंस्टीट्यूट समेत 66 कॉलेज ने एक भी आवेदन अग्रसारित नहीं किए। इससे छात्रवृ...