नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- मार्केट में नए फोल्डेबल और फ्लिप फोन की एंट्री हुई है। ये नए फोन Nubia ने लॉन्च किए हैं। इनका नाम Nubia Fold और Nubia Flip 3 है। कंपनी ने इन फोन को जापान ने लॉन्च किया है। जापान में कंपनी के फोल्डेबल फोन की कीमत JPY 178560 (करीब 1,03,500 रुपये) है। फोन की सेल 4 दिसंबर से शुरू होगी। फ्लिप 3 की बात करें, तो इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है। इस फोन की सेल मिड-जनवरी में शुरू होगी। माना जा रहा है कि फोन की कीमत का खुलासा सेल के आसपास किया जा सकता है। इन फोन में कंपनी 6560mAh तक की बैटरी और 32 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स के बारे में।न्यूबिया फोल्ड के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 8 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में कंपनी जो कवर ...