नई दिल्ली, जून 13 -- वीवो अपने नए स्मार्टफोन्स, Vivo X200 FE और Vivo X फोल्ड 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, और लॉन्च से पहले इनकी कीमतें लीक हो गई हैं। गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह दोनों डिवाइसेज जुलाई 2025 में भारतीय मार्केट में एंट्री करेंगी। Vivo X200 FE एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जबकि X फोल्ड 5 एक प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस है। आइए इन दोनों फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, और लॉन्च डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं। Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 की कीमत गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 FE की कीमत भारत में 48,990 रुपये होगी, जो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए हो सकती है। यह फोन उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। दूसरी ओर, विवो X फोल्ड 5 एक फोल्डेबल डिवाइस है, ...