मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार रात शेरपुर तिनमुहानी के पास छापेमारी कर 650 ग्राम गांजा के साथ धंधेबाज मृत्युंजय कुमार को पकड़ा। वह सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का रहने वाला है। दारोगा ब्रजेश कुमार यादव के बयान पर उसके खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। दारोगा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक धंधेबाज स्कूटी पर शराब लेकर बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। इसके बाद उस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर स्कूटी सवार भागने लगा। उसे स्कूटी के साथ पकड़ा गया। तलाशी लेने पर स्कूटी में लटक रहे झोला से 650 ग्राम गांजा बरामद हुई। इसके बाद स्कूटी को जब्त करते हुए उसे पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा की खेप लेकर...