नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- लिन ओरिजिनल्स ने फेस्टिव सीजन से पहले अपनी लाइफस्टाइल टेक रेंज का विस्तार करते हुए तीन नए डिवाइस लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बताया कि इस लाइनअप में पावरबॉक्स 23 प्रो पावरबैंक, पावरबॉक्स 20 प्रो पावरबैंक और रोवर 3 प्रो ब्लूटूथ नेकबैंड शामिल हैं, जिन्हें मॉडर्न यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए बताते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत...Powerbox 23 Pro Powerbank पावरबॉक्स 23 प्रो पावरबैंक कॉम्पैक्ट और लाइटवेट है, जो स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और यात्रियों के लिए परफेक्ट है। इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी है जो स्मार्टफोन और वियरेबल्स को कई बार फुल चार्ज कर सकती है। यह कम्पैटिबल डिवाइसेस के लिए 22.5W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में टाइप-सी इनपुट/आउटपु...