उन्नाव, जनवरी 14 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में जनपद से इकलौते प्रत्याशी एडवोकेट सतीश कुमार शुक्ला मैदान में हैं। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे सतीश शुक्ला ने बुधवार को चेंबर में बैठक की। इसदौरान उन्होंने इसे अपना 'आखिरी चुनाव' बताते हुए अधिवक्ताओं से एकजुट होकर समर्थन देने की मांग की। 16 से 31 जनवरी तक उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव किया जाना है। इस चुनाव में कुल 333 दावेदार मैदान में हैं, जिसमे जनपद के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनपद को राज्यपाल से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक कई प्रतिष्ठित पद मिले, लेकिन बार काउंसिल सदस्य कभी नहीं। 2548 वोटरों वाले जनपद से सिर्फ वे ही उम्मीदवार हैं। पूर्व में भी वह बार काउंसिल का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि मात्र कुछ वोटों के अंतर से वह चुना...