मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- रक्सौल। बारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिला पुलिस कार्यालय बारा से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बारा के सिम्रौनगढ़ नगरपालिका-3 का निवासी राजकिशोर हजरा (40)और बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित बनकटवा थाना क्षेत्र के अगरवा गांव का रहने वाला सुरेश (50)शामिल है। इन दोनों को पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात उस समय दबोचा, जब वे तस्करी की फिराक में थे। इलाका पुलिस कार्यालय सिम्रौनगढ़ के निरीक्षक कृष्ण देव प्रसाद साह और अमृतगंज खजानी चौकी के सहायक निरीक्षक विश्वराज प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, द...