बिजनौर, सितम्बर 6 -- एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो मे राहत एवं बचाव से सम्बन्धित कार्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को पूरी गम्भीरता के साथ खाद्यान्न एवं राहत उपलब्ध करायी जा रही है। जिसमें बिजनौर तहसील मे 600, धामपुर में 500, चांदपुर मे 1200, नजीबाबाद मे 150 कुल 2450 खाद्यान्न किटों का वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद मे तहसील बिजनौर मे 11.2193 है0, नजीबाबाद मे 18.5382 है0, धामपुर मे 28.3649 है0, नगीना मे 5.0000 है0 व कुल 63.1224 है0 क्षेत्रफल फसल क्षति का पोर्टल पर फीड किया गया है तथा तहसीलों में सर्वे का कार्य चल रहा है। तहसील चांदपुर के अन्तर्गत प्रभावित ग्रामो मे एसडीआरएफ की टीम राहत...