बेगुसराय, जून 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के दो अलग-अलग वार्डों में बहुप्रतीक्षित जर्जर सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने किया। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत इसका निर्माण होगा। यह कार्य बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। नगर निगम बेगूसराय अन्तर्गत वार्ड संख्या 42 में शंभु सिंह के घर से लेकर दामोदर सिंह के घर होते हुए शर्मा टोली तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 34 लाख 78 हजार 132 रुपए व वार्ड संख्या 31 में हनुमान मार्केट के सामने से होते हुए अरुण सिंह के घर होते हुए मन्नू भाई पटेल के घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 29 लाख 08 हजार 799 का प्राक्कलन स्वीकृत किया गया है। इस प्रकार दो सड़कों पर कुल ...