मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा के लिए 63 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा को लेकर बुधवार को परीक्षा विभाग में तैयारी होती रही। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने ओएमआर शीट की कॉपी प्राचार्यों को भेज दी है। केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने सामने ही छात्रों से ओएमआर शीट पर रोल नंबर और कॉपी कोड को भरवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...