चाईबासा, दिसम्बर 21 -- गुवा। खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में 63वें वार्षिक मेटालिफेरस माइंस सुरक्षा सप्ताह-2025 के अवसर पर सेल गुवा, बोकारो स्टील प्लांट आयरन माइंस द्वारा गुवा सेल क्लब में प्रचार-प्रसार एवं पब्लिसिटी प्रोपोगंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खदान कर्मियों, ठेका श्रमिकों एवं स्थानीय समुदाय के बीच खदान सुरक्षा के प्रति जागरूकता को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में डीजीएमएस, चाईबासा क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक राकेश रामेश्वर मिश्रा मुख्य अतिथि तथा गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार, महिला समिति अध्यक्ष शालू कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर डीजीएमएस के उपनिदेशक सुधीर आर, सेल के वरिष्ठ अधिकारी-कमलेश राय (सीजीएम, किरीबुरू), संजय कुमार सिंह (जीएम, मेघाहातुबुर...