नई दिल्ली, जून 19 -- मोनोलिथिक इंडिया के शेयरों की बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई है। मोनोलिथिक इंडिया के शेयर गुरुवार को 61.9 पर्सेंट के फायदे 231.55 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 243.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर पहले ही दिन 70 पर्सेंट या 100.10 रुपये चढ़ गए हैं। आईपीओ में मोनोलिथिक इंडिया के शेयर का दाम 143 रुपये था। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 82.02 करोड़ रुपये तक का था। IPO पर लगा था 182 गुना से ज्यादा दांवमोनोलिथिक इंडिया का आईपीओ टोटल 182.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 94.71 गुना दांव लगा था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 459.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ ...