जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। पोटका के विधायक संजीव सरदार ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत कीताडीह ग्वालापट्टी में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और नींव रखने के साथ हुई। यह सड़क 1.105 किमी लंबी होगी और इसके निर्माण पर लगभग Rs.62 लाख रुपये की लागत आएगी। वर्षों से कीताडीह-ग्वालाबस्ती के लोग इस सड़क की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने जा रही है। यह सड़क लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं की पूर्ति है : संजीव सरदार विधायक संजीव सरदार ने शिलान्यास करते हुए कहा कि यह सड़क केवल पत्थर और डामर की नहीं, बल्कि यहां के लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षाओं की पूर्ति है। हमारा संकल्प है कि पोटका के हर गांव को बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाए और इस पर हेमंत ...