बलरामपुर, अगस्त 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं बेपटरी हैं। इसकी व्यवस्था को सुधारने के लिए किये गए हर इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। कहने को तो संयुक्त जिला चिकित्सालय में 62 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके अलावा गार्ड भी हैं। इन कैमरों के जरिये मेडिकल कॉलेज प्रशासन निगरानी का दावा भी कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे विपरीत है। इस निगरानी के बावजूद अस्पताल न तो चिकित्सक समय से बैठते हैं और न ही दलालों का वर्चस्व यहां से खत्म हो रहा है। ओपीडी से लेकर प्रसव कक्ष, ओटी एवं वार्डों तक इस अस्पताल में दलालों का हस्तक्षेप आम बात हो गई है। इन्हीं दलालों के इशारे पर अस्पताल के बड़े-बड़े चिकित्सक न सिर्फ ऑपरेशन करते हैं बल्कि मरीजों को बाहर की जांच व दवाएं भी लिखते हैं। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संयुक्त जि...