मोतिहारी, अगस्त 28 -- रक्सौल, हिसं। एसएसबी 47 वीं बटालियन क्षेत्र अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी सिकटा बॉर्डर पिलर 410/1 के पास एसएसबी जवानों ने कमांडेंट संजय पाण्डेय के दिशा निर्देशन में मंगलवार देर रात छापेमारी करके 62.666 किलोग्राम चरस बरामद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि कमांडेंट श्री पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी विशिष्ट आसूचना के आधार पर उस वक्त की गयी, जब तस्कर रात के अंधेरे में नेपाल से खुली सीमा होकर बाइक पर चरस लाद कर तेज गति से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाये एसएसबी 47 बटालियन के जवानों ने घेराबंदी करके माल सहित तस्करों को दबोच लिया। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को सोनु कुमार (23),पिता-नथुनी चौधरी, ग्राम-कर्णमेया, थाना- मुफस्सिल, जिला- पश्चिम चम्पारण व रमेश चौ...