कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित पंचायत चुनावों की सरगर्मी बढ़ गई है। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग भी सक्रिय है। पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा था। इसके बाद अब उसका अनंतिम प्रकाशन आज होगा। इस पर लोग अपने दावे और आपत्ति दाखिल कर सकेंगें। पुनरीक्षण अभियान में जिले की 618 ग्राम पंचायतों में इस बार 18 हजार 438 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। अनंतिम मतदाता सूची जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय,सभी तहसील कार्यालयों,ब्लॉक कार्यालयों एवं जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम कपिल सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 के अनुसार जनपद की 618 ग्राम पंचायतों में कुल 12,21,687 मतदाता पंजीकृत थे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत कुल 1,59,3...