नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बेहद किफायती दाम में 12जीबी तक की रैम वाला पावफुल फोन तलाश रहे हैं, तो itel Zeno 10 आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। यह फोन 4जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम से लैस है। इससे इसकी टोटल रैम बढ़कर 12जीबी तक की हो जाती है। अमेजन इंडिया पर यह फोन अभी 6499 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। आप इस फोन को 7.5% के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 6100 रुपये से भी कम में आपका हो जाएगा। फोन पर 324 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप इस फोन की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।आइटेल Zeno 10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन आइटेल का यह फोन 6.56 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से ल...