बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- हरनौत, हिंदुस्तान संवाददाता। तेलमर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान 61 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अंशु कुमार के रूप में हुई है। जो पटना जिले के खुसरूपुर थाना अंतर्गत हैबतपुर गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब की एक बड़ी खेप लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाया और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 61 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। जिसे वह मोटरसाइकिल से तस्करी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...