नई दिल्ली, जनवरी 13 -- 8th Pay Commission Latest News: महंगाई भत्ता (DA), जो बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाता है, उसकी रफ्तार 7वें वेतन आयोग के दौरान अब तक सबसे धीमी रही है। यह स्थिति 5वें और 6वें वेतन आयोग की तुलना में अलग है। जानकारों का मानना है कि DA की यही धीमी बढ़ोतरी आगे चलकर 8वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाली सैलरी बढ़ोतरी को ज्यादा असरदार बना सकती है। खास बात यह है कि नया वेतन आयोग लागू होते ही DA और पेंशनर्स को मिलने वाला डीआर (DR) शून्य (0%) पर रीसेट कर दिया जाता है।क्या है पिछला पैटर्न अगर पुराने आंकड़ों को देखें, तो 6वें वेतन आयोग (2006-2016) के दौरान DA बढ़कर बेसिक सैलरी का 125% तक पहुंच गया था। वहीं, 5वें वेतन आयोग (1996-2006) में DA करीब 74% तक बढ़ा था। इसके मुकाबले 7वें वेतन ...