चम्पावत, जनवरी 7 -- चम्पावत। चम्पावत में विधान सभा स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ। 600 मीटर रेस में आयुष पहले, दीपांशु कुंवर दूसरे और राजवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 60 मीटर रेस में दीपांशु कुंवर, आदित्य जोशी और ललित महर विजेता बने। लंबी कूद में प्रियांशु धामी, आयुष कुमार और राजवीर सिंह पहले तीन स्थान पर रहे। गोला फेंक में नितिन भंडारी और मानव बोहरा पहले दो स्थान पर रहे। निर्णायक प्रदीप बोरा, चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा, मुकेश टम्टा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...