प्रयागराज, जनवरी 15 -- जिले भर में 60 हजार किसानों ने साधन सहकारी समितियों की सदस्या प्राप्त कर ली है। साधन सहकारी समितियां उन्हीं किसानों को खाद उपलब्ध कराएंगी जिनके पास समितियों की सदस्यता होगी। किसानों की सदस्यता से सहकारिता विभाग ने 1.29 करोड़ रुपये का राजस्व भी इकट्ठा कर लिया है। जिले भर में किसानों को खाद बिक्री के लिए 211 में से 184 साधन सहकारी समितियां सक्रिय हैं। किसानों को खाद खरीद के लिए समितियों की सदस्यता अनिवार्य कर दी गई है। सदस्यता के लिए किसान अपने नजदीकी साधन सहकारी समितियों में पहुंचकर 226 रुपये शुल्क जमा कर सदस्यता फॉर्म ले सकते हैं। समिति में फॉर्म भरकर जमा करने के बाद किसानों की सदस्या बहाल कर दी जाएगी। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक सहकारिता विवेक यादव ने बताया कि साधन सहकारी समितियों से उन्हीं किसानों को खाद मि...