जहानाबाद, अगस्त 26 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियांत्रण महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस शिविर में कुल 60 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पंकज सिंह (स्टेट कोऑर्डिनेटर, प्रथम ब्लड सेंटर, पटना) ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन बचाने के इस कार्य में आगे आना चाहिए। डॉ. रजत रंजन ने रक्तदान से संबंधित चिकित्सीय जानकारी दी और इसे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताया। विकाश रंजन ने युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही शुभाष कुमार, राबड़ी कुमारी और अनुपमा कु...