नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली, का.सं। पश्चिमी जिले की एएटीएस और ख्याला पुलिस ने 60 आपराधिक वारदातों में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नौ चोरी की दोपहिया गाड़ियां, सात मोबाइल फोन और गहने बरामद हुए हैं। 12 जून को इंदरपुरी में प्रदीप उर्फ चेला, विकासपुरी में बंटी और वेस्ट गेट मॉल के पास से सोनू सरकार उर्फ बंगाली पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर आठ दोपहिया वाहन बरामद हुए। 11 जून को ख्याला पुलिस ने पश्चिम विहार में रिहान, सुनील उर्फ बीड़ी और अश्वनी को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...