बक्सर, जुलाई 14 -- नप क्षेत्र 47 हजार 393 मतदाताओं के गणना प्रपत्र को अपलोड करना बचा है 25 जुलाई तक शत-प्रतिशत अपलोड करने की समय-सीमा रखी गई फोटो संख्या-14, कैप्सन- सोमवार को नगर परिषद सभाकक्ष में गणना का कार्य करते बीएलओ। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन दिनों जिले में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में लक्ष्य हासिल करने के लिए स्थानीय नगर परिषद द्वारा भी पूरी ताकत झोंक दी गई है। यहां तक की सप्ताहिक छुट्टियों वाली दिन में भी नप के सभाकक्ष में अधिकारी व कर्मी से लेकर बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर मतदाता से इकठ्ठा किए हुए गणना प्रपत्र को अपलोड करने के लिए मोबाइल पर नजरे गड़ाएं हुए है। हालांकि बीते दिनों नप उपचुनाव को लेकर यहां उक्त अभियान से जुड़ने में नप को कुछ दिनों की लेटलतीफी ज...