पाकुड़, जून 10 -- कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान दो टीमों के द्वारा प्रखंड के छह गांव अभूआ, नारायणगढ़, खुरीडीह, चांदपुर, सीतारामपुर एवं देवीनगर में आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया। मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ. आर.एस पान ने किसानों को पोषण सुरक्षा के तहत सब्जी की खेती करने के लिया प्रेरित किया। उन्होंने अभूआ गांव में उपस्थित 60 किसानों को स्वर्ण मुकुट प्रभेद बोदी का बीज, सोयाबीन का बीज, फ्रेंचबीन का बीज सेम इत्यादि का बीज वितरण किया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार ने धान की खेती, प्राकृतिक खेती, बीजोपचार, जमीन के अनुसार धान के विभिन्न प्रभेद का चयन, खरीफ फसलों का उचित प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण,...